
फुटबॉल स्टेडियम बना अस्पताल
वारसा पोलैंड की सरकार ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी वारसा में राष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम को अस्पताल में बदल दिया है। इस स्टेडियम की क्षमता 58500 दर्शकों की है और इसे यूरो 2012 फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार किया गया था।
सरकारी प्रवक्ता पियोत्र म्यूलर ने कहा कि स्टेडियम में 500 मरीजों को रखा जा सकेगा और इसमें आक्सीजन थेरेपी की भी व्यवस्था होगी। म्यूलर ने कहा, ‘हम देख सकते हैं कि संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में हमें जरूरतमंद लोगों को भर्ती करने के लिए सुरक्षित स्थानों की जरूरत होगी।’ अस्पतालों में जगह की कमी होने के कारण फुटबॉल स्टेडियम एक बेहतर विकल्प के रुप में सामने आया है।
Live Share Market