
अपराध समीक्षा बैठक सम्पन्न
ललितपुर आज पुलिस लाइंस सभागार ललितपुर में पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. बेग व जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी,अभियोजन व समस्त थाना प्रभारियों के साथ गोष्टी की गई ।गोष्टी में पुलिस के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया।मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला संबंधी शिकायतों को तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।आगामी त्यौहारों को लेकर अराजक तत्व व अशांति फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया ।अवैध शराब,अवैध खनन के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।सैनिक सम्मेलन में आए पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित को उनके तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।