
मैंने किसानों के आंदोलन को कभी राजनीति से प्रेरित नहीं बताया अमित शाह
हैदराबाद:- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने किसान आंदोलन को कभी भी राजनीति से प्रेरित नहीं बताया. हैदराबाद निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार करने पहुंचे अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बात कही.गृह मंत्री ने कहा, “सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है.
मैंने कभी नहीं कहा कि किसानों का आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. न ही मैं अब ऐसा कह रहा हूं. हमारी सरकार किसानों की सबसे बड़ी हितैषी है.” बता दें कि किसान दिल्ली के पास सिंघु बॉर्डर पर जमे हुए हैं. उन्होंने गृह मंत्री के उस आग्रह को भी ठुकरा दिया जिसमें उन्हें दिल्ली के निरंकारी मैदान में आंदोलन करने को कहा गया था. किसानों ने कहा कि हम रामलीला मैदान या जंतर मंतर पर प्रदर्शन करना चाहते हैं
Live Share Market