
प्रशांत किशोर को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी में बगावत के सुर
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों से ठीक पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं. टीएमसी हाल में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले शुभेंदु अधिकारी के झटके से अभी उबरी भी नहीं है कि एक और बगावती सुर देखने को मिल रहा है.
ये बगावती सुर टीएमसी की तरफ से चुनाव में नैया पार लगाने के लिए लाए गए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ है. कुछ महीने बाद बंगाल में विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में अगर इसी तरह बगावत रूप सामने आते रहे तो पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
Live Share Market