
9 जनवरी से बदल जाएगा मुंबई राजधानी का समय
नई दिल्ली| दिल्ली-मुंबई राजधानी सुपरफ़ास्ट स्पेशल (01221/01222) ट्रेन की स्पीड बढ़ जाने से यात्रियों को अब 45 मिनट की बचत होगी. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली राजधानी सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन को अब एक नया हाल्ट ग्वालियर में भी दिया गया है. इससे अब इसके चलने और पहुंचने के समय में भी थोड़ी तब्दीली कर दी गई है. ये ट्रेन हफ़्ते में 4 दिन चलती है.
नए टाईम टेबल के अनुसार 9 जनवरी से ट्रेन नम्बर 01221 राजधानी सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन मुंबई से शाम 4 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:55 पर दिल्ली पहुंचेगी. मुंबई से ये ट्रेन हफ़्ते में चार दिन दिन चलेगी – सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार. 0 जनवरी से ट्रेन नम्बर 01222 राजधानी सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से शाम 4:55 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 11:15 पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराजा टर्मिनस पहुंचेगी.