
मंत्रिमंडल का विस्तार CM नीतीश का अधिकार : तेजस्वी
पटना| नई सरकार का गठन हो चुका है. मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने के मुद्दे पर सूबे में बयानबाजी जारी है. इसी क्रम में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नई सरकार की गठन के इतने दिन बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने से बिहार की जनता को नुकसान हो रहा है. मंत्रिमंडल का गठन तो सीएम का अधिकार है
फिर भी वो इससे पल्ला झाड़ रहे हैं. नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र है. पिछले 15 सालों में बिहार मजबूर प्रदेश बना है. एनडीए और नीतीश कुमार की सरकार बिहार के लिए अभिशाप है. एनडीए ने जनादेश की चोरी पहले ही की है.
Live Share Market