
जडेजा ने कराई ऑस्ट्रेलिया में सर्जरी
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल हो गये थे. जडेजा चौथे और अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
सिडनी में भारत की पहली पारी के दौरान मिचेल स्टार्क की गेंद जडेजा के अंगूठे पर लग गई थी. जडेजा अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं. तीसरे टेस्ट में जडेजा ने अहम भूमिका निभाई थी. जडेजा ने तीसरे टेस्ट में अपनी शानदार फिल्डिंग से स्टीव स्मिथ को रन आउट किया था. जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई पहली पारी में 4 विकेट भी चटकाए थे.
Live Share Market